विषय – हिंदी Kshitij
पाठ – 3 : सवैया और कवित्त
1. प्यारी राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद’ इस पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
क. प्रतीप
ख. रूपक
ग. श्लेष
घ. उपमा
Answer – प्रतीप
2. राधा में…………फूल की सुगंध मिली हुई है ?
क. चंपा
ख. चमेली
ग. मल्लिका
घ. गुलाब
Answer – मल्लिका
3. युवती कैसी प्रतीत हो रही है ?
क. तारे-सी
ख. चाँद-सी
ग. फूल-सी
घ. गुलाब-सी
Answer – तारे-सी
4. देव किस काल के कवि हैं ?
क. भक्तिकाल
ख. आधुनिककाल
ग. आदिकाल
घ. रीतिकाल
Answer – रीतिकाल
5. देव का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
क. सन् 1763 में इटावा में
ख. सन् 1673 में इलाहाबाद में
ग. सन् 1673 में इटावा में
घ. सन् 1773 वाराणसी में
Answer – सन् 1673 में इटावा में
6. देव की कविता का प्रमुख विषय क्या है ?
क. हास्य-व्यंग्य
ख. राजनीति
ग. शृंगार
घ. युद्धों का सजीव वर्णन
Answer – शृंगार
Savaiya aur Kavitt MCQ
7. पाँयनि नूपुर ………….. ‘देव’ सहाई’ सवैये में कृष्ण का कैसा वर्णन किया है ?
क. चमत्कारिक रूप का
ख. अलौकिक रूप का
ग. सामंती वैभव का
घ. साधारण बाल रूप का
Answer – सामंती वैभव का
8. मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई’ में निहित अलंकार का नाम लिखिए ?
क. रूपक
ख. उत्प्रेक्षा
ग. उपमा
घ. यमक
Answer – रूपक
9. कवि को कृष्ण के चेहरे पर फैली मुस्कान कैसी लग रही है ?
क. चाँदनी के समान
ख. फूल के समान
ग. चंचल मछली के समान
घ. पवित्र जल के समान
Answer – चाँदनी के समान
10. जै जग-मंदिर-दीपक सुंदर’ में निहित अलंकार बताइए ?
क. रूपक एवं अनुप्रास
ख. यमक एवं श्लेष
ग. उत्प्रेक्षा एवं उपमा
घ. रूपक एवं यमक
Answer – रूपक एवं अनुप्रास
11. मदन महीप’ में कौन-सा अलंकार है ?
क. अनुप्रास एवं रूपक
ख. अनुप्रास
ग. रूपक
घ. उपमा
Answer – अनुप्रास एवं रूपक
12. प्रातःकाल होने पर बालक रूपी बसंत को कौन जगाता है ?
क. तोता
ख. कौआ
ग. गुलाब
घ. मोर
Answer – गुलाब
Ncert Class 10 Hindi सवैया और कवित्त Mcq Question
13. उतारो करै राई नोन’ का क्या अर्थ है ?
क. राई और नोन को उतारना
ख. राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
ग. कपड़ों पर लगे राई नोन के दाग उतारना
घ. इनमें से कोई नहीं
Answer – राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
14. डार-द्रुम ………………. चटकारी दै’ इस कवित्त में निहित रस का नाम लिखिए ?
क. शांत रस
ख. भक्ति रस
ग. शृंगार रस
घ. वात्सल्य रस
Answer – वात्सल्य रस
15. डार-द्रुम …………….. चटकारी दै’ कवित्त में कौन-सा गुण है ?
क. ओज
ख. माधुर्य
ग. निर्गुण
घ. प्रसाद गुण
Answer – माधुर्य
16. डार द्रुम …………….. चटकारी दै’ पद की भाषा कैसी है ?
क. ब्रज भाषा
ख. बुंदेलखंडी
ग. भोजपुरी
घ. अवधी भाषा
Answer – ब्रज भाषा
17. देव के कवित्त में फटिक का अर्थ है……… ?
क. स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)
ख. गले पड़ना
ग. फैलना
घ. फटना
Answer – स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)
18. फटिक सिलानि सौं सुधार्यो सुधा मंदिर’ इस पंक्ति में कौन-कौन से अलंकार हैं ?
क. अनुप्रास एवं उपमा
ख. उत्प्रेक्षा एवं अनुप्रास
ग. रूपक एवं श्लेष
घ. उपमा एवं रूपक
Answer – अनुप्रास एवं उपमा
19. भीति’ का तत्सम रूप क्या है ?
क. भीत
ख. भयंकर
ग. भीत्ति
घ. भीतर
Answer – भीत्ति
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 3 सवैया और कवित्त
20. दूध को सो फेन’ यहाँ किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
क. रूपक
ख. उत्प्रेक्षा
ग. उपमा
घ. श्लेष
Answer – उपमा
इसे भी पढ़े :