naubat khane me ibadat, Bseb Class 10 Hindi नौबत खाने में इबादत Subjective, Class 10th Hindi पाठ – 11 नौबत खाने में इबादत, नौबत खाने में इबादत Class 10th Subjective Question, नौबतखाने में इबादत extra question answer, नौबतखाने में इबादत प्रश्न उत्तर, Bihar Board class 10 Hindi गध Chapter 11 नौबतखाने में इबादत, Naubat khane Mein Ibadat Subjective
Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 11 naubat khane me ibadat – नौबत खाने में इबादत
Chapter – 11 नौबत खाने में इबादत
शीर्षक – नौबतखाने में इबादत
लेखक – यतीन्द्र मिश्रा
जन्म – 1977 में अयोध्या जिले के उतर प्रदेश में
लेखक परिचय :- नौबत खाने में इबादत पाठ के लेखक यतीन्द्र मिश्र जी है | इनका जन्म 1977 ई. में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था | यतीन्द्र मिश्र को राजिव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार , रजा पुरस्कार , हेमत स्मृति कविता पुरस्कार ऋतुराज सम्मान मिला है
महत्वपूर्ण बिंदु
- नौबत खाने में इबादत का अर्थ – प्रवेश द्वार में बजने वाली मंगल ध्वनी है |
- इबादत का अर्थ – उपासना है |
- काशी सांस्कृतिक केंद्र कहा जाता है |
- बिस्मिल्लाह खा शहनाई बजाते थे | वह शहनाई के पर्याय भी कहलाते है |
- बिस्मिल्लाह खा को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था |
- बिस्मिल्लाह खा का जन्म डुमराव ( बिहार ) में हुआ था |
- काशी में गंगा, बाबा विश्वनाथ , बालाजी का मंदिर है |
- बिस्मिल्लाह खा मन्त्रत माँगते थे | की मेरा सुर ठीक रहे |
- इस पाठ में मुहर्रम त्यौहार का जिक्र है |
- बिस्मिल्लाह खा सुशिर वाध यंत्र बजाते है |
- शहनाई नरकट ( एक प्रकार का घास ) से बनाया जाता है |
- बिस्मिल्लाह खा के परदादा उस्ताद खान हुसैन डुमराव के निवासी थे |
- मुहर्रम सिया मुसलमान हजरत इमाम हुसैन एवं उनके कुछ वंश जी के प्रति शौक के लिए मनाते है |
- मोहर्रम के दिन बिस्मिल्लाह खा शहनाई नहीं बजाते थे |
- काशी में मरना भी मंगल माना जाता है |
- काशी आज भी संगीत के स्वर पर जगती है |
पाठ के साथ
1. डुमराव की महत्ता किस कारण से है ?
उत्तर – डुमराव में नरकट नाम का पौधा पाया जाता है | जिससे शहनाई बनाई जाती है | इसीलिए डुमराव की महत्ता अधिक है |
2. सुषिर वाध किन्हें कहते है’’ शहनाई शब्द की उत्पति किस प्रकार हुई है ?
उत्तर – शहनाई को सुषिर वाध काहा जाता है | इसे मुह से फुक मार कर बजाना पड़ता है | अरब देशो में शहनाई जैसी वस्तू को नथ कहकार बुलाया जाता है | शहनाई को वहां शाहनेय कह कर बुलाया जाता है | दक्षिण भारत में इसे शहनाई नाम से बुलाया जाता है | इस शब्द की उत्पति के विषय में कही सटीक जानकारी नहीं है |
naubat-khane me ibadat 10th class hindi notes bihar board
3. मुहर्रम पर्व में बिस्मिल्लाह खा के जुड़ाव का परिचय पाठ के आधार पर दे ?
उत्तर – मुहर्रम से बिस्मिल्लाह खा का जुड़ाव काफी घनिष्ट था | मुहर्रम का मतलब बिस्मिलाह का की शहनाई परन्तु मोहर्रम के दिन बिस्मिल्लाह खा के परिवार में कोई शहनाई नहीं बजाता था |
4. बिस्मिलाह खा जब काशी के बाहर प्रदर्शन करते थे, तो क्या करते थे ?
उत्तर – बिस्मिलाह खा जब काशी में प्रदर्शन करते थे तब वह काशी की और मुंह करके प्रणाम कर शहनाई बजाते थे | इससे हमें यह सिख मिलती है |की हमें अपनी जन्म और कर्म भूमि को नहीं भूलना चाहिए |
5. बिस्मिल्लाह खा सजदे में किस चीज के लिए गिर गिरआते थे ! इससे उनके व्यक्तित्व का कौन सा पक्ष उद्घाटित होता है
उत्तर – बिस्मिल्लाह खान सजदे में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! कि मेरे मालिक मुझे सूर बख्श दे जिससे सुनने वाले का मन मुग्ध हो जाए ! जिससे लोगों की आंखों में आंसू छलक है ! इससे अनेक व्यक्तित्व की संगीत के प्रति प्रेम उद्घाटित होती है ! उन्होंने कभी भी किसी चीज का लालच नहीं रहता था |
noubat khane me ibaadat notes
6. संगीत में कचौड़ी क्या आप क्या अर्थ समझते हैं ?
उत्तर – संगीत में कचौरी का और हम यही समझते हैं ! कि शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान संगीत सागर में इतना डूबे थे ! की दुकान की तेल में डाली गई कचोरी की छन-छन आवाज उनके मन को मोह लेती थी |
7. बिस्मिल्ला खां का मतलब बिस्मिल्लाह खां की शहनाई एक कलाकार के रूप में बिस्मिल्ला खां का परिचय पाठ के आधार पर दें ?
उत्तर – बिस्मिल्लाह खा एक महान शहनाई वादक बिस्मिल्ला खां का मतलब बिस्मिल्लाह खां की शहनाई होती है ! इसका तात्पर्य यह है ! कि उनका हाथ और हाथ का मतलब फूंक और शहनाई सुनकर लोग भाव विभोर हो जाते थे ! बिस्मिल्लाह खान कलाकार के सारे गुण मौजूद थे |
8. आशय स्पष्ट करें
क. फटा सूरनाम बक्से लूंगीया का क्या है ! आज फटी है तो कल सील जाएगी ?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ के नौबत खाने में इबादत शीर्षक से लिया गया है ! जिसके लेखक यतींद्र मिश्र जी है ! लेखक इस पंक्ति के माध्यम से यह बताना चाहते हैं ! कि बिस्मिल्ला खां के गुण के समक्ष वेशभूषा चमक दमक फीके होते थे ! संसार में गुणवान व्यक्ति उमर हो जाता है ! जबकि बाहरी चमक दमक कभी न कभी समाप्त हो जाती है |
Bihar Board class 10 Hindi गध Chapter 11 नौबतखाने में इबादत
9. काशी संस्कृति की पाठशाला है ?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति हमारे पाठ्य पुस्तक हिंदी पाठ्य के नौबत खाने में इबादत शीर्षक से लिया गया है ! जिसके लेखक यतींद्र मिश्र जी है इस पंक्ति के माध्यम से लेखक या बताना चाहते हैं ! कि काशी अपने आप में सबसे अलग है ! काशी संस्कृति का संगम स्थल है ! यहां की संस्कृति एव्हरेस्ट की तरह ऊंचा स्थान पर स्थित है |
10. बिस्मिल्लाह खान के बचपन का वर्णन पाठ के आधार पर दें ?
उत्तर – बिस्मिल्लाह खान का जन्म डुमराव के एक संगीत प्रेमी परिवार में हुआ था ! 5 से 6 साल की उम्र में वे नाना के घर काशी चले गए थे ! वे संगीत के प्रति काफी रूचि रखते थे ! तथा वे शहनाई के एक महान वादक थे ! उनमें एक महान कलाकार के सारे गुण मौजूद थे |