chidiya notes in hindi bihar board, Class 6 hindi chidiya ka question answer, Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 3 चिड़िया, Bihar Board Class 6th Hindi Kislay Chapter 3 चिड़िया notes in hindi, class 6 hindi chapter 3 bihar board चिड़ियाँ, चिड़िया का संदेश
Bihar Board Class 6th Hindi Chidiya – चिड़िया Question Answer
पाठ – 3 : चिड़िया
1. चिड़िया पीपल की ऊँची डाली पर बैठकर क्या क्या संदेश सुनाती है ?
उत्तर – चिड़िया पीपल की ऊँची डाली पर बैठकर हमलोगों को यही सन्देश सुनाती है ! की हम लोगो प्रेम से जीना सखे ! सभी एक साथ मिल जुलकर रहे ! लालच का त्याग करे ! तथा जो भी मिले उसे आपस में बाँट कर खाए ! ईर्ष्या की भावना का त्याग करे ! और तो सबलोग आत्म निर्भर होकर आपना जीवन यापन करे |
2. निम्नलिखित पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए ?
क. सब मिल-जुलकर रहते हैं !! सब मिल-जुलकर खाते हैं !! आसमान ही उनका घर हैं !! जहाँ चाहते जाते हैं ?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति के कवी यह कहते है ! की जिसपर चिड़िया आपस में मिल – जुल कर रहते है ! आपस में मिल- जुलकर भोजन करते है ! और आपसी प्रेम के साथ जीवन जीते है ! ठीक उसी प्रकार मनुष्य को भी आपस में मिल – जुलकर रहना चाहिए ! किसी से मतभेद तथा किसी से भी घृणा नहीं करना चाहिए ! और किसी भी प्रकार के झगडा – लड़ाई से मनुष्य को दूर रहना चाहिए ! सभी के साथ प्रेम पूर्ण रहना चाहिए ! यही मानव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए |
chidiya notes in hindi bihar board
ख. जो मिलता है’ अपने श्रम से !! उतना भर ले लेते हैं !! बच जाता तो औरों के हित !! उसे छोड़ देते हैं ?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति में कवी मानव जीवन के बारे में बताते हुए कहते है ! मानव को अपने मेहनत से जो धन अर्जित होता है ! उसे उसी धन पर भरोस करना चाहिए ! किसी दुसरे के मेहनत के धन को छिनकर जीना भी क्या कोई जीना होता है ! यह तो एक प्रकार से चोरी और बेईमानी का धन हो गया ! मनुष्य को अपने आलावा दुसरे व्यक्ति के हितो का भी ध्यान रखना चाहिए | तथा सभी को आपस में मिल – जुलकर रहना चाहिए | जिस प्रकार चिड़िया आपस में मिल – जुलकर रहती है |
3. निम्नलिखित स्थानों की पूर्ति कीजिए ?
क .उनके मन में लोभ नहीं है’’
उत्तर – पाप नहीं परवाह नहीं !!
जग का सारा माल हड़पकर’’
उत्तर – जीने की भी चाह नहीं !!
ख. वे कहते हैं’ मानव, सीखो’’
उत्तर – तुम हमसे जीना जग में !!
हम स्वच्छन्द और क्यों तुमने’’
उत्तर – डाली है बेड़ी पग में !!
4. आजकल पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है ! इसे रोकने के लिये आप क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
उत्तर – आजकल पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है ! इसका सबसे बड़ा कारण मानव जीवन में आधुनिकता का अधिक से अधिक उपयोग करना है ! मनुष्य आपने जरुरतो को पूरा करने के लिए तेजी से आधुनिकता की ओर जा रहा है ! जैसे की इंटरनेट का उपयोग, टेलीविजन का उपयोग मानव अपने जीवन में आज कल सबसे अधिक प्रयोग करता है ! जिसके चलते इनमे से निकलने वाली तरंगो के कारण पशु – पक्षियों मर रहे है ! जिसके चलते उनकी संख्या कम हो रही है ! परन्तु मनुष्य यह नहीं समझ पा रहा है ! की धरती के संतुलन बनाये रखने के लिए पशु – पक्षियों और पेड़ – पौधो का धरती पर होना अति आवश्यक है ! क्योकि पेड़ – पौधो से ही पर्यावरण का निर्माण होता है ! और पशु – पक्षी के बिना जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है |
चिड़िया कहानी के प्रश्न उत्तर
इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ – पौधो को काटने से रोकना चाहिए ! जिससे जंगल नष्ट ना हो और उस जंगल में पशु – पक्षी आपना घर बनाकर रहे ! ताकि प्राकृति का संतुलन बना रहे | और मानव को कम से कम आधुनिकता की ओर जाना चाहिए ! क्योकि मनुष्य जितना आधुनिक होगा ! धरती का संतुलन और पक्षियों की संख्या उतना ही ज्यादा कम होगा ! इसलिए हमलोग को समाज के सामने यह सभी बातो को बताना चाहिए ! जिससे समाज इन सभी बातो को समझे ! और पेड़ – पौधो का रक्षा करे |
5. चिड़ियों को स्वच्छन्द रूप से खुले आकाश में उड़ने की बात की गयी है ?
उत्तर – चिड़ियों को स्वच्छन्द रूप से खुले आकाश में उड़ने की बात इसलिए कही गयी है ! क्योकि आसमान ही उनका घर है ! जहाँ वह चाहती है ! वहां जाती है ! सीमाहीन गगन में उडती है ! निर्भय विचरण करती हैं। बैठ घड़ी भर हमें चकित कर गाकर फिर उड़ जाती है |
Ncert 6th class hindi chidiya question answer in hindi
6. मनुष्यों को दुश्मनी की भावना छोड़ने की बात कही गयी है ?
उत्तर – मनुष्यों को दुश्मनी की भावना छोड़ने की बात इसलिए कही गई है ! क्योकि जिस प्रकार चिड़िया एक दुसरे के साथ मिल – जुलकर रहती है ! ठीक उसी प्रकार मनुष्य को भी अपनी दुश्मनी भूलकर एक दुसरे के साथ मिल – जुलकर रहना चाहिए | जैसे की – चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की रीत हमें सिखलाती है !! सब मिलजुलकर रहते हैं वे !! सब मिलजुलकर खाते हैं !! वे कहते हैं !! मानव सीखो तुम हमसे जीना जग में !! हम स्वच्छन्द और क्यों तुमनं डाली है बेड़ी पग में !!
इसे भी पढ़े ⇓