Nagar Question Answer । Bseb Class 10 Hindi नगर

nagar question answer in hindi, Nagar kahani Hindi Varnika chapter 4 bihar board class 10, bihar board class 10th hindi, class 10 hindi varnika, Nagar notes in hindi, नगर कहानी Nagar Kahani Subjective Question Matric Exam 2024, Class 10th Hindi Nagar Subjective Question Answer

Bihar Board Class 10th Hindi वर्णिका Chapter 4 Nagar – नगर Question Answer

पाठ – 4 : नगर
लेखक – सुजाता
जन्म –
3 मई 1935 में

1. लेखक ने कहानी का शीर्षक नगरक्यों रखा ? शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट करें।

उत्तर –  प्रस्तुत कहानी में नगरीय व्यवस्था का चित्रण किया गया है ! यहाँ के रोगी जो इलाज के लिए गांव से शहर आता है ! किंतु अस्पताल प्रशासन उसको टालमटोल कर देते हैं ! उसकी भर्ती नहीं हो पाती है ! नगरीय व्यवस्था से शुद्ध होकर ही इस कहानी का शीर्षक नगर रखा गया है ! कहानी के शीर्षक में अस्पताल प्रशासन की कमजोरियों एवं मानवीय मूल्यों में निरंतर आने वाली गिरावटो का चित्रण किया गया है ! नगरों में रहने वाले लोग केवल अपनी सुख सुविधा में लगे रहते हैं ! इन सिद्धांतों से स्पष्ट होता है ! कि प्रस्तुत कहानी का शीर्षक सार्थक सही है |

2. पाप्पाती कौन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी ?

उत्तर  पाप्पाती वल्ली अम्माल की बेटी थी ! जो मेनिनजाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित थी ! वह शहर में इलाज कराने के लिए लाई गई थी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook Group Join Now

nagar kahani notes in hindi bihar board

3. बड़े डॉक्टर ने अपने अधीनस्थ डॉक्टरों से पाप्पाति को अस्पताल में भर्ती कर लेने के लिए क्यों कहा ? विचार करें।

उत्तर –  बड़े चिकित्सक एक गरिमामय पद होता है ! उन्हें अपने कर्तव्य का निर्वाह करना पड़ता है ! यदि वे मरीजों से अनदेखी करने लगे तो अधिनस्थ डॉक्टर इसकी अनदेखी करने लगेंगे ! बडे डॉक्टर साहब इस बीमारी के बारे में बाहर के देश से पढ़ कर आए थे ! इस बीमारी को देखकर उस पढ़ाई का लाभ उठाना चाहते थे ! कि उनकी पढ़ाई सफल हुई है ! या नहीं यही कारण है ! कि वे अधीनस्थ डॉक्टरों से पाप्पाती को भर्ती करने को कहा |

4. बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाती ?

उत्तर –  अस्पताल के कर्मचारी खानापूर्ति करने में व्यस्त रहते थे ! गरीब लोग पर उनका कोई ध्यान नहीं रहता है ! और कर्मचारी अपना काम दूसरे को सौंप देते हैं ! बेड खाली ना होने के बहाना बना कर पाप्पाती को सुबह लाने को कहा जाता है ! और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण ही पाप्पाती की अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाती |

नगर पाठ के प्रश्न उत्तर class 10 hindi

5. वल्लि अम्माल का चरित्र-चित्रण करें ?

उत्तर  वल्ली अम्माल नगर शिक्षक कहानी की प्रमुख पात्र है ! वह एक विधवा नारी है ! जो बीमार बेटी की इलाज कराने के लिए उसे गांव से नगर ले जाती है ! वह पढ़ी – लिखी नहीं है ! अस्पातल में बेटी की हालत को देखकर वह अन्धकार में डूब जाती है ! उसे लगता है ! की उसकी बेटी को सिर्फ हल्का से बुखार है ! जिसके कारण उसकी आस्था डॉक्टर में नहीं बल्कि झाड फुक में होता है ! बेटी को ठीक होने के लिए भगवान से मन्नत मांगती है ! उसे विश्वास है ! कि ओझा से ठीक हो जाएगी ! इससे स्पष्ट होता है ! वल्ली अम्माल में अशिक्षित और अंधविश्वास भरी हुई है |

Class 10th Hindi Objective ( पद्य खण्ड ) Matric Exam 2024
पाठ – 1राम बिनु बिरथे जगि जनमा
पाठ – 2प्रेम अयनि श्री राधिका
पाठ – 3अति सूधो स्नेह का मारग है
पाठ – 4स्वदेशी
पाठ – 5भारतमाता
पाठ – 6जनतंत्र का जन्म
पाठ – 7हिरोशिमा
पाठ – 8एक वृक्ष की हत्या
पाठ – 9हमारी नींद
पाठ – 10अक्षर-ज्ञान
पाठ – 11लौटकर आऊँग फिर
पाठ – 12मेरे बिना तुम प्रभु

Leave a Comment