Dahi Wali Mangamma Question Answer, दही वाली मंगम्मा Subjective Question Answer 2023, दही वाली मंगम्मा bihar board class 10, Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Chapter 1 दही वाली मंगम्मा, Bihar Board Class 10 Hindi वर्णिका Lesson 1 दही वाली मंगम्मा Solution, bihar board class 10 hindi | दही वाली मंगम्मा, Bihar Board Class 10 Hindi दही वाली मंगम्मा, Dahi Wali Mangamma – हिंदी कक्षा 10 दही वाली मंगम्मा
Bihar Board Class 10th Hindi वर्णिका Chapter 1 Dahi Wali Mangamma – दही वाली मंगम्मा Question Answer
पाठ – 1 : दही वाली मंगम्मा
लेखक – श्री निवास
जन्म – 6 जून 1891 में
1. मंगम्मा का अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था ?
उत्तर – मंगम्मा का अपनी बहू के साथ स्वतंत्रता को लेकर विवाद था ! यह सत्य है ! कि संसार में सास और बहू में स्वतंत्रता की होड़ लगी रहती है ! माँ बेटे पर अपना अधिकार जमाना चाहती है ! तो मंगम्मा की बहू अपने पति पर अपना अधिकार जमाना चाहती है ! मंगम्मा की बहू ने किसी बात को लेकर वह अपने बेटे को खूब पिटती है ! जिसके चलते मंगम्मा अपने पोते की पिटाई से दुखी होकर वह अपनी बहू को भला बुरा कह दी ! बेटे पर अधिकार को लेकर मांगमा और उसकी बहु में विवाद था |
2. रंगप्पा कौन था और वह मंगम्मा से क्या चाहता था ?
उत्तर – रंगप्पा शौकीन तबियत रखने वाला एक जुवारी था ! वह मंगम्मा से कर्ज लेना चाहता था ! वह भलीभांति जानता था ! की मंगम्मा अपने बहुत बेटे से अलग रहती है ! और उसके पास पैसे रहते है ! माँ बेटे में कलह के कारण वह लाभ उठाना चाहता था |
दही वाली मंगम्मा पाठ के प्रश्न उत्तर
3. बहू ने सास को मनाने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया ?
उत्तर – बहू ने अपने सास को मनाने के लिए अपने बेटे को ढाल बनाकर पैसे लेने की तरकीब सोचने लगी ! वह जानती थी ! कि उसकी सास अपने पोते से बहुत प्यार करती है ! उसने अपने बेटे को दादी के पास ही रहने के लिए भेज दिया ! ताकि दादी पोते के प्यार में घुल मिलकर एक साथ हो जाए |
4. मंगम्मा कहानी का कथावाचक कौन है ! उसका परिचय दीजिए ?
उत्तर – इस कहानी का कथावाचक लेखक की मां है ! कहानी का कथावस्तु लेखक की मां द्वारा बताया गया है ! मंगम्मा जब दही बेचने के लिए लेखक के घर आती है ! तब लेखक की मां से घनिष्ठ हो जाता है ! जब मंगम्मा ने अपने घर की सारी कथा सुनाती है ! तब लेखक की मां मंगम्मा को धीरज बांधते हुए समझाती है ! कि आदमी को परिस्थिति से नहीं घबराना चाहिए ! सब कुछ पहले जैसा ठीक हो जाएगा ! इस तरह लेखक की मां समझाने की कोशिश करती है ! जिससे पता चलता है ! कि लेखक की मां बहुत अच्छे स्वभाव की थी |
dahi wali mangamma question answer in hindi
5. मंगम्मा का चरित्र-चित्रण कीजिए ?
उत्तर – मंगामा इस कहानी के प्रमुख पात्र है ! कहानी की कथावस्तु इसके इर्द – गिरध घूमती रहती है ! पति के मरने के बाद मंगम्मा कभी या नहीं सोचती थी ! कि उसका बेटा पत्नी के कहने पर उसको छोड़ देगा ! मंगम्मा दही बेचकर अपनी जीवन यापन करती थी ! वह एक भोली भाली भारतीय नारी थी ! उसको अपने पोते से बहुत प्रेम था ! वह एक दिन के लिए भी अपने पोते से अलग नहीं रहना चाहती है ! जिससे यह स्पष्ट होता है ! की उसके अंदर मातृत्व और प्रेम की भावना थी ! मंगम्मा सम्पूर्ण भारतीय नारी की नेतृत्व करती दिखाई पड़ती है ! उसके अंदर प्रेम स्वभाव तथा मामता भरा पड़ा हुआ है |
S.N | Class 10th Hindi Subjective ( गद्य खण्ड ) |
1. | श्रम विभाजन और जाति प्रथा (निबंध) |
2. | विष के दाँत (कहानी) |
3. | भारत से हम क्या सीखें (भाषण) |
4. | नाखून क्यों बढ़ते हैं (ललित निबंध) |
5. | नागरी लिपि (निबंध) |
6. | बहादुर (कहानी) |
7. | परंपरा का मूल्यांकन (निबंध) |
8. | जित-जित मैं निरखत हूँ (साक्षात्कार) |
9. | आविन्यों (ललित रचना) |
10. | मछली (कहानी) |
11. | नौबतखाने में इबादत (व्यक्ति-चित्र) |
12. | शिक्षा और संस्कृति (शिक्षा-शास्त्र) |